Monsoon 2024-दिल्ली-एनसीआऱ में सुबह के वक्त हुई बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है। बीते 2 दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बारिश देखने को नहीं मिल रही थी। इस कारण दिल्ली-एनसीआर में लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। बता दें कि जुलाई का महीना अब गुजरने को है। लेकिन दिल्ली-एनसीआर में अब भी मूसलाधार बारिश नहीं देखने को मिली है।
Monsoon 2024-हालांकि रविवार के दिन सुबह के वक्त हुई बारिश के कारण मौसम सुहाना जरूर बन गया और तापमान में गिरावट भी देखने को मिली। बता दें कि आज दिल्ली में अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान देखने को मिल सकता है।
Monsoon 2024-मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा में भारी बारिश की संभावना है।
Monsoon 2024-वहीं दक्षिणी ओडिशा, मराठवाड़ा, दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, गुजरात, अंडमान-निकोबार और उत्तरी केरल में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, लक्षद्वीप, आंतरिक कर्नाटक, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश की तलहटी, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, बिहार, के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
इसके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, रायलसीमा, पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना है। बता दें कि उत्तर प्रधेश में बारिश न होने के कारण यूपी में उमस और गर्मी देखने को मिल रही है। हालांकि प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 22 जुलाई से बारिश के क्षेत्र में बढोत्तरी होने जा रही है। 24 जुलाई से लगभग प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होते देखने को मिल सकती है। वहीं रविवार को राज्य के दोनों हिस्सों में बारिश की संभावना है।