Monsoon Forecast ।मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन यानी 26 अप्रैल तक बारिश, आंधी और ओले का अलर्ट है। 25 और 26 अप्रैल को करीब 35 जिलों में मौसम बदला रहेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत पूरा मालवा-निमाड़ भी भीगेगा। इससे पहले मंगलवार को छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में बारिश हुई। छिंदवाड़ा में ओले भी गिरे। इससे दिन के टेम्प्रेचर में गिरावट भी हुई है।
Monsoon Forecast।मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में ऐसा सिस्टम है। लगातार 5 दिन से बारिश हो रही है। छठवें दिन बुधवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 17 जिलों में बारिश होने का अनुमान है।
Monsoon Forecast।मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर संभाग के सभी जिलों में बारिश होगी। राजनांदगांव और कोंडागांव में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मंगलवार को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर, समेत कई जिलों में बारिश हुई। अगले 24 घंटे में प्रदेश में तापमान में 4-6 डिग्री बढ़ोतरी के आसार हैं।
Monsoon Forecast।मंगलवार सुबह रायपुर में धूप-छांव का मौसम रहा, लेकिन रात में आंधी चलने के साथ बारिश हुई। रायपुर( माना) में 14 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 42 डिग्री राजनांदगांव में और सबसे कम न्यूनतम पारा 18 डिग्री नारायणपुर में रिकॉर्ड किया गया।
Monsoon Forecast।मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है । इस दौरान आज प्रदेश के कई जिलों बादल गरजने के साथ साथ अंधड़ और बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 28 अप्रैल तक अंधड़ चलने और गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण इलाके में नमी आने और सिस्टम बनने की वजह से प्रदेश की कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। मंगलवार को रायपुर का अधिकतम पारा 38.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बुधवार को दिन का तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, राजनांदगांव, कोंडागांव और कांकेर जिले में बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। इस वजह से बूंदाबांदी और आंधी का दौर जारी है।