Monsoon Forecast/मध्यप्रदेश में 16 मई तक आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से ऐसा होगा। मंगलवार को भी स्ट्रॉन्ग सिस्टम रहेगा। इस वजह से मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 17 मई से प्रदेश के उत्तरी हिस्से यानी ग्वालियर-चंबल में हीट वेव (गर्म हवा) चलने का अनुमान है।
Monsoon Forecast/इससे पहले सोमवार को शाजापुर, छिंदवाड़ा, रतलाम समेत कई जिलों में मौसम बदला रहा। शाजापुर-रतलाम में तो तेज आंधी की वजह से पोलिंग बूथ के टेंट तक उखड़ गए। कई जगहों पर ओले भी गिरे। इधर, नरसिंहपुर में गर्मी का असर देखा गया। यहां दिन का टेम्प्रेचर 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर में तापमान 42 डिग्री रहा। शिवपुरी, खजुराहो, खंडवा, रायसेन, रतलाम, दमोह, टीकमगढ़, गुना में भी गर्मी रही।
Monsoon Forecast/मौसम विभाग, भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक ने बताया, ‘वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से मध्यप्रदेश में ओले, बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने या चमकने का दौर चल रहा है। 16 मई तक ऐसा ही मौसम रहेगा। कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। 40 से 60Km प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। 17 मई से गर्मी का असर बढ़ने लगेगा।’
Monsoon Forecast/मुरैना जिले के अंबाह में सोमवार दोपहर घने बादल छाए रहे। शाम 6 बजे तेज आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे। यहां करीब 10 दिन से लगातार दिन का पारा 44° सेल्सियस दर्ज किया जा रहा था। लोगों को गर्मी से राहत मिली।
Monsoon Forecast/रेगिस्तान में एक बार फिर भीषण गर्मी ने तेवर दिखा दिए हैं। सोमवार को फिर से पारा बढ़ा और 43.7 डिग्री तक पहुंच गया। दिनभर भीषण गर्मी, उमस रही। शाम को अचानक बदले मौसम से धनाऊ, धोरीमन्ना,सेड़वा समेत कई इलाकों में तेज अंधड़ के बाद ओले गिरने के साथ बारशि हुई । वहीं बाड़मेर शहर में रात 11.15 बजे तेज अंधड़ शुरू हुआ।
Monsoon Forecast/मौसम विभाग ने अब एक बार फिर आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं 16 मई से एक बार फिर तापमान 45 डिग्री पार पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने हीट वेव की संभावना जताई है। सोमवार को बाड़मेर का अधिकतम पारा 43.7 और न्यूनतम 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
धनाऊ कस्बे समेत आस-पास के गांवों में रात नौ बजे अचानक मौसम बदलने से तेज हवाएं चलने लगी। कुछ ही देर में हल्की बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। तेज गर्मी के बाद बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र में शाम को तेज अंधड़ के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। इस दौरान चने के आकार के ओले भी गिरे। क्षेत्र के कई गांवों में हल्की बारिश हुई। सेड़वा| उपखंड मुख्यालय समेत आस-पास के गांवों में आंधी के बाद हल्की बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। काफी देर तक बारशि का दौर जारी रहा। चौहटन इलाके में हल्की बूंदाबांदी हुई।