Monsoon in Chhattisgarh/छत्तीसगढ़ के जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में झमाझम बारिश जारी है। दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 7 मवेशियों की मौत हो गई है। वहीं रायगढ़ में गुरुवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और 4 दिन बाद फिर तेज बारिश हुई। इसके चलते लोगों को राहत मिली है।
Monsoon in Chhattisgarh/इधर एमपी में भी मानसून की सक्रियता दिख रही है। गुरुवार भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। खजुराहो में सबसे ज्यादा 1.7 इंच पानी गिरा।धार और नौगांव में 1 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलाव छिंदवाड़ा, सतना, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, रायसेन, बड़वानी, खरगोन और रतलाम में भी पानी गिरा।
Monsoon in Chhattisgarh/रायपुर सहित कई जिलों में बारिश की संभवना जताई गई थी, लेकिन मौसम शुष्क ही रहा। हालांकि बुधवार को हुई बारिश से पारा 10 से 11 डिग्री तक कम हो गया है। प्रदेशभर में मानसून सक्रिय हो गया है।
Monsoon in Chhattisgarh/पिछले 24 घंटे के दौरान बलरामपुर (कुसमी ) में 42, पेंड्रा रोड, बलरामपुर जिले के शंकरगढ़, वाड्रफनगर और कोरबा (करतला) में 30 मिलीमीटर बारिश हुई है।
जशपुर (मनोरा) में 15.2, सक्ती (मालखरौदा) में 14.8, बिलासपुर के बेलगहना में 8.2 और बालोद में 7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रदेश में 1 जून से अब तक 44 फीसदी बारिश कम हुई है।बुधवार को रायपुर में पिछले चार दिनों से पड़ रही तेज गर्मी और उमस से राहत मिली।
दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के बाद बादल छाए और फिर तेज हवा चलने के बाद बारिश होने लगी। इस दौरान कुछ इलाकों में तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। मौसम बदलने से तापमान 37 डिग्री से शाम 6 बजे तक 26 डिग्री पहुंच गया। आज भी राजधानी में अच्छी बारिश होने से गर्मी से राहत रहेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री राजनांदगांव में रिकॉर्ड किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री नारायणपुर में रहा। रायपुर में दिन का पारा 37.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा। इसी तरह अंबिकापुर में तापमान 34.4, जगदलपुर में 34.2, दुर्ग में 38.4 और पेंड्रा में 34.7 डिग्री रहा।