Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Monsoon in Chhattisgarh: लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा

Monsoon in Chhattisgarh/Chhattisgarh में लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। हालत ये है कि kanker जिले के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। कोयलीबेड़ा की मेंढकी नदी उफान पर है ऐसे में ग्रामीण साप्ताहिक बाजार भी नहीं जा पा रहे हैं। इधर, Bilaspur में बारिश का पानी घरों में घुस रहा है। कलेक्टर ने मैदानी अमले को अलर्ट पर रहने को कहा है।

Monsoon in Chhattisgarh।राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 297.0 मिमी, बलरामपुर में 430.9 मिमी, जशपुर में 309.7 मिमी, कोरिया में 317.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 328.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

Monsoon in Chhattisgarh।इसी प्रकार, रायपुर जिले में 425.3 मिमी, बलौदाबाजार में 530.0 मिमी, गरियाबंद में 536.0 मिमी, महासमुंद में 381.5 मिमी, धमतरी में 556.1 मिमी, बिलासपुर में 448.3 मिमी, मुंगेली में 493.4 मिमी, रायगढ़ में 369.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 225.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 400.8 मिमी, सक्ती में 322.4 कोरबा में 552.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 454.2 मिमी, दुर्ग में 319.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 395.3 मिमी, राजनांदगांव में 567.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 589.2 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 378.4 मिमी, बालोद में 660.1 मिमी, बेमेतरा में 308.3 मिमी, बस्तर में 625.8 मिमी, कोण्डागांव में 525.4 मिमी, कांकेर में 656.4 मिमी, नारायणपुर में 640.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 664.5 मिमी और सुकमा जिले में 804.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के कई इलाकों में फिर से बाढ़ के हालात बन गए हैं। नेशनल हाइवे-163 तारलागुड़ा और नेशनल हाइवे-63 पर बने पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है। लिहाजा, महाराष्ट्र का सड़क संपर्क छत्तीसगढ़ से टूट गया है।

भोपालपटनम ब्लॉक के देपला, मेटलाचेरू, दुधेड़ा, तारुड़, भद्रकाली, तारलागुड़ा, अन्नारम समेत दर्जन भर से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं। एक तरफ रामपुरम तो दूसरी तरफ टेकुलगुडम के पास पानी चढ़ने से कई गांव बाढ़ प्रभावित हो गए हैं। तिमेड़ स्थित इंद्रावती नदी का जलस्तर दो दिन से लगातार बाढ़ रहा है।

भोपालपटनम में बने बाढ़ के हालात के बीच नेशनल हाइवे-163 तारलागुड़ा और नेशनल हाइवे-63 पानी से घिरे हैं। इसलिए महाराष्ट्र का सड़क संपर्क छत्तीसगढ़ से टूट गया है। बाढ़ की वजह से दोनों राजमार्गों में 4 फीट तक पानी चढ़ गया है। इसके चलते दोनों ओर से आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है।

राजिम में एक बार फिर त्रिवेणी संगम का जलस्तर बढ़ गया है। नदी के बीच स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर का चबूतरा चारों ओर से पानी से घिर गया है। ऐसे में लोग दर्शन के लिए मंदिर नहीं जा पा रहे हैं। नदी में चार एनिकट बने हुए हैं। चारों एनिकट के ऊपर से पानी बह रहा है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर जिले में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश को देखते हुए बेमेतरा जिले में आज से तीन दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

https://www.cgwall.com/monsoon-in-chhattisgarh-water-level-of-rivers-and-drains-increased-due-to-continuous-rains/