Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
MP में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, फिर भी नदारत मिले डॉक्टर: 15 अधिकारी-कर्मचारियों को थमाया गया नोटिस

अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉक्टरों का हड़ताल 4 मई को स्थगित कर दिया गया है, बावजूद उसके डॉक्टर ओपीडी से गायब मिले. ऐसे 15 अधिकारियों कर्मचारियों को नोटिस थमाया गया है. स्वास्थ्य संस्थाओं की जांच के लिए टीम बनाई गई थी, जिसने स्वास्थ्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया. गुरुवार शाम की ओपीडी से अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की गई है.

दरअसल निरीक्षण दल ने शाम के समय ओ.पी.डी. में स्टाफ की उपस्थिति की जांच की. भोपाल के संजीवनी क्लिनिक नीलबड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रातीबड़ फंदा का निरीक्षण किया. अनुपस्थिति स्टाफ को सेवा खत्म करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

इन चिकित्सकों और कर्मचारियों को दिया गया नोटिस

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रातीबड़ में डॉ. अर्चना जीवने- प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉ. दीपिका जैन -आयुष चिकित्सा अधिकारी,
नाज़बीन – नर्सिंगऑफिसर, निकेत श्रीवास्तव, राजेन्द्र घोड़की -फार्मासिस्ट ममता अग्रवाल, रंजना खातरकर- लेब टेक्नीशियन, मोहन सिंह परमार- ड्रेसर, तरन्न्नुम खान -डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, बालो धुर्वे, विनीता सोलंकी, अनिता कुशवाहा- एएनएम, सुष्मिता चौरसिया- टीबीएचव्ही, देवी प्रसाद, गौरव सक्सेना- वार्ड बॉय को नोटिस.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फंदा में डॉ. सीमा अग्रवाल -प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, शुभी अग्रवाल- फार्मासिस्ट, मनीष मेहरा -फार्मासिस्ट, हर्षलता -नर्सिंग ऑफिसर, तेजराम अहिरवार -डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ ही डॉ. आर. कुमार, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड फंदा को भी नोटिस दिया गया है.

The post MP में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, फिर भी नदारत मिले डॉक्टर: 15 अधिकारी-कर्मचारियों को थमाया गया नोटिस appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/doctors-strike-ends-in-mp-yet-doctors-found-missing-notice-to-15-officers-and-employees/