भोपाल. MP Weather: एमपी ने सर्दी का सितम जारी है. प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर अब और तेज हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो बर्फीली हवाओं की रफ्तार बढ़ सकती है. अगले तीन दिनों तक अधिकतर जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है.
मौसम विभाग की मुताबिक, रविवार को गुना, अशोकनगर, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में घना कोहरा छाए रह सकता है. जबकि सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, धार, इंदौर, उज्जैन, सिंगरौली, रायसेन, सीहोर, रतलाम में मध्यम से लेकर हल्का कोहरा छाए रह सकता है.
शनिवार सुबह ज्यादातर जिलों में कोहरा छाया रहा. दिन में शिवपुरी सबसे ठंडा रहा. वहां दिन का तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं ग्वालियर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री, भोपाल में पारा 25.6 डिग्री, उज्जैन में 29 डिग्री, इंदौर में 27.9 डिग्री और जबलपुर में 25 डिग्री दर्ज किया गया.