आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में मतदान से पहले अंधाधुंध फायरिंग की गई। 8 से 9 हथियारबंद बदमाशों ने लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। इस घटना में कई लोग घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं ग्रामीणों ने एक आरोपी को बंदूक के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। यह पूरा मामला ढोढर थाना इलाके के धनाचया गांव का है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात तीन से चार बाइक पर सवार होकर आए 8 से 9 हथियारधारी बदमाशों ने आदिवासी समाज के ग्रामीणों से पहले आधारकार्ड और मतदाता पर्ची देने को कहा। जब ग्रामीणों ने कहा कि अगर आधार कार्ड और पर्ची तुम्हें दे देंगे तो वोट कैसे डालेंगे। इसके बाद आरोपियों ने लाठी डंडों से आदिवासियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों ने विरोध किया तो वह बंदूकों से अंधाधुंध फायरिंग कर वहां से भागने लगे। तभी एक आरोपी को ग्रामीणों ने बंदूक के साथ पकड़ लिया और पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
इस फायरिंग में प्रकाश और हरविलास आदिवासी नाम के दो लोगों को गोली के छर्रे लगे हैं। जबकि एक महिला सहित 8 लोग घायल हुए हैं। दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत पर आदिवासियों को वोट डालने से रोकने के लिए बदमाश भेजने के आरोप लगाए है और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। मुकेश ने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा आदिवासी समाज सड़क पर उतरेगा।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे। बाकी के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता का कहना है कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी के चार बाइकों पर 9 लोग आए थे, जिन्होंने फायरिंग की है। एक आरोपी को पकड़ लिया है, एक बंदूक भी बरामद की गई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले प्रशासन और पुलिस ने जिले भर के सभी शस्त्र लाइसेंस पुलिस थानों में जमा कर लिए हैं। इसके बाद भी आरोपी इस तरह से बेखौफ होकर बाइकों पर बंदूक लेकर इस गांव में आखिर कैसे पहुंच जाते हैं और ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग कर देते हैं। इसे लेकर अब पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m