Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
MP Assembly Election: तो आगामी विधानसभा चुनाव नही लड़ेंगी केबिनेट मंत्री

MP Assembly Election। मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने घोषणा की है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। यशोधरा राजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की चाची हैं।

शिवपुरी सीट से चौथी बार विधायक और ग्वालियर से दो बार पूर्व सांसद ने अपने फैसले से प्रदेश नेतृत्व को अवगत करा दिया है। राज्य नेतृत्व को लिखे पत्र में उन्होंने चुनाव न लड़ने की इच्छा के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी. शर्मा ने शुक्रवार को भोपाल में पत्रकारों से कहा, “यशोधरा जी हमारी वरिष्ठ और सम्मानित नेता हैं। उन्होंने करीब तीन महीने पहले पार्टी को गंभीर स्वास्थ्य कारणों से चुनाव लड़ने की अनिच्छा के बारे में सूचित किया था।”

भाजपा की दिग्गज नेता विजया राजे सिंधिया की पांच संतानों में सबसे छोटी यशोधरा राजे सिंधिया ने 1998, 2003, 2013 और 2018 में शिवपुरी सीट से चुनाव जीता था, वहीं 2007 और 2009 में ग्वालियर से दो लोकसभा चुनाव भी जीती थी।

इस बीच 69 वर्षीय कैबिनेट मंत्री की आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा ने उनके भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया के अपनी चाची की शिवपुरी सीट या बमोरी या कोलारस सीटों से विधानसभा चुनाव में प्रथम प्रवेश की संभावना के बारे में अटकलों को हवा दे दी है।

ये तीन विधानसभा सीटें उनकी लोकसभा सीट गुना के हिस्से हैं जो वह 2019 के आम चुनावों में भाजपा के केपी यादव से हार गए थे।

हाल ही में जारी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 39 सदस्यीय दूसरी लिस्ट में भाजपा के तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित अपने सात मौजूदा सांसदों को उम्मीदवार बनाए जाने से अटकलें विशेष रूप से मजबूत हो गईं।

The post MP Assembly Election: तो आगामी विधानसभा चुनाव नही लड़ेंगी केबिनेट मंत्री appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/cabinet-minister-will-not-contest-the-upcoming-assembly-elections-in-mp-assembly-election/