MP Assembly Election। विधानसभा चुनावों को देखते हुए तमाम पार्टियां रैलियां और सभाएं कर रही हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी 30 सितंबर को मध्य प्रदेश आएंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी शाजापुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
पार्टी के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. इस कार्यक्रम में अन्य बड़े नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है. राहुल गांधी कालापीपल शहर में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे.
BJP शासित मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. यह चुनाव साल के आखिर तक होने की उम्मीद है. मध्य प्रदेश कांग्रेस इकाई के उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि 30 सितंबर को राहुल गांधी शाजापुर जिले में एक जन सभा को संबोधित करेंगे. राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का यह बड़ा कार्यक्रम साबित होगा.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का दौरा आगामी चुनाव के लिहाज से निर्णायक साबित होगा
सोमवार को वायनाड सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी तीसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर थे. सोमवार को राहुल गांधी बिलासपुर में ‘आवास न्याय सम्मेलन’ में शामिल हुए. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मिलकर ‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना’ की शुरूआत की.
यह सम्मेलन बिलासपुर के परसदा में आयोजित किया गया था. इस मौके पर राहुल गांधी और CM बघेल ने ‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना’ के तहत 500 लोगों को एक-एक लाख रुपए की धनराशि वितरित की.
The post MP Assembly Election: राहुल गांधी 30 सितंबर को मध्य प्रदेश में जनसभा को करेंगे संबोधित appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.