MP Chief Minister/मध्य प्रदेश में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होने वाली है। इस बैठक में विधायकों द्वारा विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, विधायक दल की बैठक बैठक 11 दिसंबर सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय भोपाल में आयोजित की गई है।
MP Chief Minister। भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण जी और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा भाजपा विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर 11 दिसंबर सोमवार को प्रातः 10ः30 बजे भोपाल विमानतल पर पहुंचेंगे।
विधायक दल की बैठक को लेकर कार्यालय की भव्य तरीके से साज सज्जा की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को आयोजित होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक की तैयारियों का निरीक्षण किया।
The post MP Chief Minister: शिवराज की होगी वापसी या कोई नया चेहरा? appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.