MP Election Result 2024: भोपाल। मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर आज फैसले का दिन है। बुधनी और विजयपुर में मतगणना की शुरुआत हो चुकी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद EVM मशीनों के मतों की गणना की जाएगी। Lalluram.Com पर आपको सबसे सटीक नतीजे दिखेंगे।
सीहोर में 13 राउंड में होगी गिनती
बुधनी विधानसभा में हुए चुनाव के बाद आज सीहोर के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतों की गणना की जाएगी। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हो गई है। 336 मतदान केंद्रों पर किए गए मतदान की 13 राउंड में गिनती होगी। 14 टेबल पर मतों की गिनती होगी। मतदान कक्ष की सीसीटीवी से निगरानी के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।
श्योपुर में मतगणना की तैयारी पूरी
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में डाले गए वोटों की आज श्योपुर के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है। 327 मतदान केंद्रों पर किए गए मतदान की 21 राउंड में गिनती होगी। 16 टेबल पर मतों की गिनती होगी। मतदान कक्ष की सीसीटीवी से निगरानी के साथ पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम हैं।
एग्जिट पोल में आए ये आंकड़े
एग्जिट पोल में बीजेपी का पलड़ा भारी दिख रहा है। बुधनी में साफ है कि बीजेपी की वापसी हो रही है। वहीं, विजयपुर में रामनिवास रावत की राह आसान दिख रही है लेकिन हार-जीत के लिए वोटों का अंतर ज्यादा नहीं होगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m