भोपाल। मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। इसी बीच पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। एक साथ तीन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के मुताबिक, रतलाम जिले के एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को हटाया गया है। उनकी जगह अब अमित कुमार को जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले वे नरसिंहपुर जिले में पदस्थ थे। वहीं भोपाल रेल के एसपी मृगाखी डेका अब नरसिंहपुर पुलिस की जिम्मेदारी संभालेंगी। रतलाम जिले के एसपी रहे राहुल लोढ़ा को एसपी रेल भोपाल बनाया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m