राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। हरियाणा में मुख्यमंत्री का फैसला करने के लिए बीजेपी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव को जिम्मेदारी दी है। शाह के साथ सीएम मोहन यादव को विधायक दल के नेता का चयन करने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। आज 16 अक्टूबर को हरियाणा में भाजपा विधायक दल की बैठक चंडीगढ़ में बुलाई गई है। जिसमें दोनों पर्यवेक्षक अमित शाह और डॉ. मोहन यादव मौजूद रहेंगे। डॉ. यादव को पहली बार बीजेपी ने चुनाव के बाद किसी राज्य का पर्यवेक्षक बनाया है। इससे पहले उन्होंने हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार भी किया था।
मध्य प्रदेश और हरियाणा में सीएम चयन का अनूठा संयोग देखने को मिला। मप्र में सीएम चयन के लिए पर्यवेक्षक के रूप में हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टरआए थे। 11 दिसंबर 2023 को खट्टर की मौजूदगी में डॉ मोहन यादव के नाम की पर्ची खोली गई थी। अब डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में हरियाणा के भावी सीएम की पर्ची खुलेगी। आज सुबह 11:50 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम मोहन दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचेंगे। 12:20 बजे बीजेपी कार्यालय पंचकूला में विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। यहां विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे।
बीजेपी में आज से सक्रिय सदस्यता अभियान
बीजेपी में आज से सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है, मध्य प्रदेश में करीब डेढ़ करोड़ सदस्य बने है। वहीं 100 से कम सदस्य बनाने वाले पदाधिकारी सक्रिय सदस्य नहीं बन सकते है। इसमें सक्रिय सदस्य ही पदाधिकारी बन सकेंगे।
लौटते मानसून का बदला मिजाज
मध्य प्रदेश में लौटता मानसून भी अच्छी बारिश कर रहा है। अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी में बनी मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ नमी आ रही है। इस वजह से मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार को भी भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m