शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Morning News: ग्वालियर में आज से निवेशकों का मेला लगने जा रहा है। दरअसल, आज से ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी इसमें शामिल होंगे। इस दौरान सीएम के सामने कुल 24 प्रस्ताव रखे जाएंगे। जिनसे 28,788 रोजगार देने का रोडमैप तैयार होगा। सीएम वर्चुअली औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करते हुए निवेशकों को भूमि आवंटित करने का आदेश भी देंगे। आज 120 उद्योगों इकाइयों को 270 एकड़ जमीन उद्योग लगाने के लिए की जमीन आवंटित की जाएगी। मुख्यमंत्री 22 इकाइयों का वर्चुअल भूमि पूजन और 10 का लोकार्पण करेंगे। 22 इकाइयों के माध्यम से एमपी में करीब 1420.39 करोड़ रुपए का निवेश आना तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कैदी के हाथ में हथकड़ी की जगह होगा पेट्रोल पंप का नोजल, जानें जेल पेट्रोल पंप में अपराधियों को कितनी मिलेगी सैलरी
राज्यपाल मंगू भाई भाई पटेल से मिलने एम्स जाएंगे सीएम मोहन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 9:30 बजे एम्स अस्पताल में भर्ती राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मिलने जाएंगे। यहां उनका हालचाल जानेंगे। इसके बाद सुबह 10:30 बजे भाजपा कार्यालय में आयोजित मोर्चा, प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल होंगे। 11:30 बजे भोपाल से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। शाम 6:30 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दिल्ली में ही सीएम रात्रि विश्राम करेंगे।
यह भी पढ़ें: कैदी के हाथ में हथकड़ी की जगह होगा पेट्रोल पंप का नोजल, जानें जेल पेट्रोल पंप में अपराधियों को कितनी मिलेगी सैलरी
कांग्रेस का सेवादल दिखाएगा दम
एमपी में कांग्रेस का सेवादल बड़ी संख्या में युवाओ को जोड़ेगा। पीसीसी दफ्तर में 29 अगस्त को सेवा दल की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित होगी। बैठक में सभी जिलाध्यक्ष को शामिल होने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीण अंचल भी सेवादल को टारगेट दिया गया है। गांव-गांव सेवादल से लोगो को जोड़ने का अभियान चलेगा। बैठक में पीसीसी चीफ के जीतू पटवारी भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: National Teacher Award 2024: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होंगे एमपी के ये 2 शिक्षक, जानिए किनका हुआ चयन?
सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी की बैठक
सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी की आज बैठक आयोजित की गई है। सभी मोर्चा प्रकोष्ठ और विभागों की प्रदेश भाजपा कार्यालय में मौजूद रहेंगे। सुबह 10:30 बजे से बैठक शुरू होगी।प्रत्येक प्रकोष्ठ मोर्चा विभागों की पूरी टीम मौजूद होगी। इस दौरान सदस्यता अभियान को लेकर बड़ा टारगेट दिया जायेगा। सीएम, संगठन महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष भी इस बैठक में शामिल रहेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m