राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज नर्मदापुरम के दौरे पर रहेंगे। वे शाम चार बजे पचमढ़ी पहुंचेंगे। जहां दोपहर 12 बजे नर्मदापुरम संभाग के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री यही रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं कल नर्मदापुरम में होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री आज दोपहर 12 बजे नर्मदापुरम के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। कल होने वाली कॉन्क्लेव में देश के साथ कनाडा, मलेशिया, वियतनाम, मेक्सिको, नीदरलैंड समेत अन्य देशों के इन्वेस्टर भी आएंगे। विदेश के इन्वेस्टर जिले और संभाग में उद्योग स्थापित करेंगे। आईटीआई परिसर में कॉन्क्लेव के लिए बड़े-बड़े वीआईपी डोम तैयार किए गए हैं। कॉन्क्लेव में हरदा, बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के उत्पादनों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। पन्ना और छतरपुर के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ खजुराहों में मूवी देखेंगे।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दो दिन रीवा और सिंगरौली जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे आज आदिवासियों से मुलाकात करेंगे। दरअसल, सिंगरौली के धीरौली में कोयला उत्खनन हो रहा है। इसे लेकर उमंग सिंघार सिंगरौली में विस्थापित लोगों से मिलेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m