राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। शारदीय नवरात्रि का आज पांचवा दिन है। नवरात्र के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा होती है। सुबह से ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश में शक्ति की आराधना हो रही हैं। जगह-जगह भंडारा, कन्या भोज का दौर भी जारी है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज नक्सल प्रभावित राज्यों के CM के साथ बैठक करेंगे। इस मीटिंग में मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे। केंद्र सरकार नक्सलियों पर शिकंजा कसने की रणनीति बना रही है। अमित शाह विज्ञान भवन में वामपंथी उग्रवाद (LWE) प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे। यह बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। जिसमें मध्य प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे।
सीएम डॉ मोहन यादव के दिल्ली दौरे से नियुक्तियों की सुगबुगाहट है। नवरात्रि के बीच सूची जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश में निगम मंडल, प्राधिकरण और आयोगों में लंबे समय से नियुक्तियों को लेकर कवायद चल रही है।
भोपाल में कांग्रेस आज शाम कैंडल मार्च निकालेगी। जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल होंगे। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा उपवास करेंगे। 8 अक्टूबर सुबह 11 बजे से 25 घंटे का उपवास रहेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m