MP Morning News: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सीएम हाउस में ही दिवाली उत्सव मनाएंगे. सीएम सुबह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक मुख्यमंत्री निवास पर दीपावली मिलन समारोह करेंगे. 12.20 बजे आनंद धाम शिवाजी नगर पहुंचेंगे, जहां दीपावली मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. 2.30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर दीपावली मिलन करेंगे. शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन के कुष्ठ धाम पहुंचेंगे.
वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में रहकर दिवाली मनाएंगे. भोपाल के 74 बंगला स्थित सरकारी आवास “मामा का घर” में दिवाली पूजन करेंगे. आज वे भोपाल से ही दो-तीन वर्चुअल बैठकें भी करेंगे.
नए साल से लगेगा बिजली का झटका
बिजली कंपनियों ने बिजली दर में वृद्धि की तैयारी शुरू कर दी है. 31 दिसंबर तक दर वृद्धि का प्रस्ताव जमा होगा. जबकि
नवंबर में दर वृद्धि के लिए सभी कंपनियों की संयुक्त बैठक होगी. सालाना दर वृद्धि के साथ तिमाही दर वृद्धि का भी प्रस्ताव रखा जाएगा. बताया जा रहा है कि तिमाही वृद्धि जनवरी से लागू हो सकती है. वहीं 1 अप्रैल से नई बिजली दरें लागू होंगी.
आय और खर्च में तीन हजार करोड़ के अंतर का अनुमान है. इस राशि को एडजस्ट करने के लिए दर वृद्धि का प्रस्ताव दिया जाएगा.
दीपोत्सव से जगमग होगा मप्र
दीपोत्सव से जगमग मध्य प्रदेश जगमग होगा. घर-घर लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना होगी. आज फिर बाजार में धनवर्षा की उम्मीद है. खरीदी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ेगी, जिससे व्यापारियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m