शिखिल ब्यौहार, भोपाल। प्रदेश की लाड़ली बहनों को 1250 रूपये की नवम्बर माह की किश्त आज मिलने वाली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 9 नवम्बर को इंदौर से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे। बता दें कि लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को जून 2023 से अक्टूबर 2024 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 17 किश्तों का अंतरण किया गया है। इसके अतिरिक्त माह अगस्त 2023 एवं 2024 में (कुल 2 बार) लाभार्थी महिलाओं को 250 रूपये की राशि की विशेष आर्थिक सहायता का भी अंतरण किया गया।
योजना के प्रारंभ में पात्र हितग्राहियों को 1000 रूपये प्रतिमाह की राशि का भुगतान किया गया। अक्टूबर 2023 से मासिक आर्थिक सहायता की राशि में 250 रूपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई। साथ 55 करोड़ सिलेंडर रिफिल के लिए 26 लाख बहनों को भी राशि दी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 333 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री 55 लाख लाभार्थियों को अंतरण करेंगे।
मध्य प्रदेश में जीतू पटवारी की नई टीम अब एक्शन में आएगी। एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का मंथन होगा। पीसीसी दफ्तर में 19 और 20 नवंबर को मैराथन बैठक होगी। यहां दो दिन तक कांग्रेस की दशा दिशा पर चिंतन होगा। 19 नवंबर को विशेष आमंत्रित सदस्यों के साथ जीतू पटवारी बैठक करेंगे। कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा सहित कई नेता इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।
नई प्रदेश कार्यकारिणी को अगले 3 महीने का टास्क दिया जाएगा। वहीं दिग्गज नेताओं के दौरे भी तय किये जायेंगे। कांग्रेस दो फेज में संगठन को मजबूत करेगी। इसमें पहले फेज में ग्रामीण अंचलों पर फोकस होगा तो वहीं दूसरे फेस में महानगरों में पकड़ मजबूत करेगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बुधनी में चुनावी सभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील करेंगे। वहीं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर विजयपुर विधानसभा के प्रवास पर रहेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m