शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक लाडली बहना के प्रचार में जुटे हुए है। सीएम आज सीधी में लाडली बहना महासम्मेलन में शामिल होंगे। महिलाओं को संबोधित करेंगे। योजना के पात्र महिलाओं को योजना का लाभ बताएंगे। साथ ही सीधी को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे। 470 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण / भूमिपूजन करेंगे। आवासीय भू-अधिकार पत्र का भी वितरण करेंगे।
अलग अलग वर्गों को साधने में जुटी कांग्रेस
पीसीसी चीफ कमलनाथ आज यादव समाज की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे मानस भवन में आयोजित यादव समाज की बैठक में शिरकत करेंगे। एमपी में बड़ी आबादी यादव सामज की है। कमलनाथ बैठक में समाज से वादा कर सकते हैं। चुनावी साल में हर वर्ग-समाज पर कांग्रेस का फोकस है। प्रदेश के करीब दो दर्जन सीटों पर यादव समाज का प्रभाव है।
आयुष्मान कार्ड से नहीं होंगे इलाज
मध्यप्रदेश में 622 प्राइवेट अस्पताल आज से आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं करेंगे। प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं पर बड़ा असर पड़ेगा। यूनाइटेड प्राइवेट हॉस्पिटल्स डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने इलाज नहीं करने का ऐलान किया है। भोपाल के 70 के करीब निजी हॉस्पिटल आज से आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज बंद कर देंगे। आर्थिक रूप से कमजोर आयुष्मान कार्ड धारी लोगों को इलाज नहीं मिलेगा। निजी अस्पतालों ने आयुष्मान इलाज का फंड 15 महीने से जारी न करने का आरोप लगाया है।
आम जनता से जुड़ी जरूरी खबर
लाडली बहना के आवेदन और KYC आज और कल जमा नही होंगे। पोर्टल में आ रही तकनीकी खामियों को दूर करने दो दिन मेंटेनेंस किया जाएगा। सर्वर में दिक्कत और धीमी गति के चलते आवेदकों को परेशानी हो रही थी। आवेदकों की परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है। बता दें कि अबतक 60 लाख से ज्यादा लाड़ली बहना योजना के फॉर्म जमा हो चुके हैं।
त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट
त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भोपाल पुलिस अलर्ट मोड पर है। अपराधों की रोक-थाम और शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए थाना प्रभारी और स्टॉफ ने पैदल मार्च निकाला। भीड़भाड़, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च किया। चेकिंग पॉइंट लगाकर संदिग्धो की चेकिंग की गई। आम जनता से थाना प्रभारी और बीट प्रभारी का मोबाइल नम्बर और आपातकालीन नम्बर साझा किये गये।
इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
भोपाल में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती का दौर जारी है। आज राजधानी के 20 इलाकों में 6 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। संत हिरदाराम कॉलोनी, वन ट्री हिल्स, राजीव नगर, मिनाल रेसीडेंसी में सप्लाई नहीं, बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी हो सकती है। मेंटेनेंस वर्क के चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post MP Morning News: CM शिवराज सीधी दौरे पर, कमलनाथ यादव समाज की बैठक में होंगे शामिल, आज से 622 अस्पतालों में नहीं होगा आयुष्मान कार्ड से इलाज, 2 दिन लाडली बहना के आवेदन और KYC जमा नहीं होंगे appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.