भोपाल। रीवा में आज 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज है। इस कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों के 2500 से अधिक उद्यमी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सभी उद्यमियों को प्रदेश में व्यवसाय की अपार संभावनाओं के बारे में बताएंगे।
उपचुनाव में नामांकन के आखिरी 3 दिन बाकी
विजयपुर और बुधनी उपचुनाव में नॉमिनेशन के आखिरी 3 दिन बाकी रह गए हैं। बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार 24 और 25 अक्टूबर को नामांकन जमा कर सकते हैं। वन मंत्री रामनिवास रावत 24 अक्टूबर को विजयपुर से पर्चा भरेंगे। उनके नामांकन के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव और वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। बुधनी से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव 25 अक्टूबर को नामांकन करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम डॉ मोहन यादव मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी इस दिन भरेंगे पर्चा
बुधनी में कांग्रेस के राजकुमार पटेल 24 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा 25 अक्टूबर को करेंगे नामांकन। इस दौरान जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के दिग्गज मौजूद रहेंगे।
ठंड की दस्तक के बीच बारिश के आसार
मध्य प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। कई जिलों में तापमान में गिरावट होने की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। इस बीच कई क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। पचमढ़ी में तापमान 17 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे यहां अच्छी ठंड का एहसास होने लगा है। कुछ जिलों में लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने की वजह से बारिश का दौर जारी है। आने वाले 24 घंटे में भी कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m