शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आज उज्जैन से भोपाल आएंगे। जहां वे मंत्रालय में बैक टू बैक विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे। दरअसल, पिता के देवलोकगमन के बाद सीएम उज्जैन में है। आज वे राजधानी भोपाल पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव सुबह 11 बजे वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा करेंगे। इसके बाद 12.15 बजे खनिज साधन की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा दोपहर 2 बजे पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण के साथ विमुक्त घुमंतु और अर्धघुमंतु कल्याण की समीक्षा करेंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे आज आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में किसानों के साथ चर्चा करेंगे। तेलंगाना के खम्मम जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में भी जाएंगे। जहां वे एरियल सर्वे कर जनता के बीच पहुंचकर उनका हाल जानेंगे। साथ ही दोपहर बाद हैदराबाद में राज्य सरकार के मंत्री, अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। आपको बता दें कि शिवराज सिंह केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास के अधिकारियों के साथ दौरा कर रहे है। उन्होंने कल 5 सितंबर को विजयवाड़ा सहित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया था। देर रात आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू, राज्य सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
आज शुक्रवार को भोपाल में प्रभारी मंत्री की पहली मीटिंग होगी। जिसमें कलेक्टर समेत जिलें के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। मंत्री चैतन्य काश्यप बैठक लेंगे। मीटिंग में मंत्री राजस्व महाअभियान, जल जीवन मिशन समेत कई समसामायिक विषयों की समीक्षा करेंगे। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी प्रजेंटेशन देकर जानकारी देंगे। आपको बता दें कि इससे पहले दो बार बैठक कैंसिल हो चुकी है।
NSUI पूरे प्रदेश में मांगों का ज्ञापन सौंप रही है। कॉलेज और यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जा रहा है। भोपाल में आज दोपहर 1.30 बजे NSUI प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में NSUI बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में सीएम के नाम ज्ञापन सौंपेगी। पेपर लीक कांड पर कड़ा कानून बनाने, छात्रवृत्ति पर लोकसेवा गारंटी, सबको शिक्षा सबको प्रवेश, छात्र संघ के चुनाव इसी अकादमिक वर्ष हो, इन जैसे मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।
प्रदेश की सभी नगरीय निकायों के सीएमओ एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारियों (सीएमओ) पर हमलों की घटनाओं के विरोध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कल्याण संघ ने प्रदेशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। आज सभी 413 निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास को ज्ञापन सौंपेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m