न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर पुलिस ने माता-पिता से बिछड़े एक बच्चे को मिलाने का काम किया है। दरअसल, 7 जनवरी को बिजुरी के रहने वाला एक 5 वर्षीय एक बच्चा खेलते-खेलते किसी ट्रेन में बैठकर चला गया था, जिसकी सूचना थाने में दी गई। इसके बाद अनूपपुर पुलिस और रेलवे पुलिस ने संयुक्त रूप से बच्चे की तलाश शुरू की और अनूपपुर स्टेशन से बच्चें को दस्तयाब कर परिजनों के हवाले कर दिया है।
ये भी पढ़ें- नशे का सौदागर गिरफ्तार: 20 लाख की स्मैक बरामद, DRM ऑफिस के पास ग्राहक के इंतजार में खड़ा था आरोपी
जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के पंडरीपानी निवासी सागर कोल ने थाने में 7 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई था कि उसका बेटा अंकित कोल अचानक कहीं चला गया है। मामले को गंभरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर ने एक एक विशेष टीम गठित की। जिसके बाद टीम ने परिजनों से घटना के संबंध में प्रारंभिक पूछताछ की तो यह बात स्पष्ट हुई कि बालक रेलवे स्टेशन से किसी ट्रेन में बैठ गया है। ट्रेन के समय सारणी से ज्ञात हुआ कि बालक शहडोल की ओर जाने वाली अम्बिकापुर- शहडोल ट्रेन में बैठ गया है। इसके बाद टीम के द्वारा सभी रेलवे स्टेशनों को सूचित कर चेकिंग प्रारंभ की।
चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कद काठी का बालक अनूपपुर रेलवे स्टेशन में देखा गया है। जिसके बाद कोतवाली और आरपीएफ अनूपपुर की टीम ने रेलवे स्टेशन में सर्चिंग कर मासूम को दस्तयाब किया और उसके पिता को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर ने टीम के उत्साहवर्धन के लिए इनाम की घोषणा की है।
Urban Body Elections: कांग्रेस ने की प्रत्याशियों की घोषणा, देंखे सूची
The post MP NEWS: अचानक घर से गायब हुआ मासूम, पुलिस ने 3 घंटे में खोज निकाला, परिजनों ने जताया आभार appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.