MP News। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक दल जुटे हुए हैं। चुनाव में वक्त है, उसके बावजूद BJP ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।चुनाव नतीजे कुछ भी रहें, मगर भाजपा(BJP) ने उम्मीदवारों की सूची जारी करने के मामले में बढ़त जरुर बना ली है।
राज्य की विधानसभा 230 सीटों वाली है। वर्तमान में भाजपा सत्ता में है। इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर रहने वाली है।भाजपा ने गुरुवार को जिन 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, सभी वैसी सीटें हैं, जहां 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद विष्णुदत्त शर्मा नेे कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने विधानसभा चुनाव के लिए जिन 39 प्रत्याशियों का चयन किया है, उसमें युवा, अनुभवी और महिला वर्ग का विशेष ध्यान रखा है।यह सभी प्रत्याशी 2023 के विधानसभा चुनाव की विजयी पताका लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुसार 2047 में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेंगे।
वहीं, कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि भाजपा ने उन सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जहां पिछले चुनाव में भाजपा को हार मिली थी। अगले चुनाव में भी भाजपा को हार मिलेगी, इसीलिए हारी हुई सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा ने उम्मीदवारों के नामों को तय कर पहली बढ़त तो हासिल कर ही ली है। इन उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा, स्थानीय स्तर पर असंतोष पनपेगा तो उसे भी कम करना आसान रहेगा।इस सूची से कांग्रेस पर भी दवाब बनेगा कि वह भी जल्दी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करे।
The post MP News-उम्मीदवार तय करने में BJP ने बढ़त बनाई appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.