शहडोल।प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन खनिज साधन विभाग निकुंज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, आयुक्त शहडोल संभाग बीएस जामोद एवं कलेक्टर तरुण भटनागर ने गुरुवार को शहडोल जिला अंतर्गत स्वीकृत रेत खदान पोंडीकलां का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत रेत खदानों से ही रेत का उत्खनन वैध रेत ठेकेदार से कराया जाये। इसके पश्चात् चरकवाह रेत भंडारण अनुज्ञप्ति का भी निरीक्षण किया।
जिसमें उनके द्वारा रेत भंडारण अनुज्ञप्ति क्षेत्र में भंडारित रेत की मात्रा के संबंध में पृथक से निर्देश दिये गये। दिनांक 4 मई 2024 को अवैध रेत परिवहन को रोकथाम के दौरान तहसील ब्यौहारी में ए. एस. आई. की मृत्यु की घटना स्थल का भी निरीक्षण किया गया।
जिसमें प्रमुख सचिव के द्वारा निर्देशित किया गया कि अवैध उत्खनन/परिवहन/भंडारण की रोकथाम हेतु की जाने चाली कार्यवाहियों में खनिज राजस्व एवं पुलिस बल एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करें जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो सके।