MP News/ मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन 12 अगस्त 2023 से पूर्ण सतर्कता एवं शुचितापूर्ण रूप से किया जा रहा है। अब तक कुल 3 लाख 8 हजार 672 अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा का आयोजन 22 पालियों में किया गया।
संचालक कर्मचारी चयन मंडल ने बताया कि परीक्षा में मण्डल द्वारा त्रिस्तरीय आधार सत्यापन किया जाता है ताकि अभ्यर्थी की सटीक पहचान सुनिश्चित किया जा सके।
जिला रतलाम के मारूति एकेडमी परीक्षा केन्द्र में 20 अगस्त 2023 को एक परीक्षार्थी द्वारा अपने स्थान पर अन्य व्यक्ति को भेजकर परीक्षा में पररूपधारण करने का प्रयास किया गया।
उक्त अनाधिकृत व्यक्ति को मण्डल की सतर्कता के कारण आधार बायोमैट्रिक डेस्क पर सत्यापन के दौरान पहचान किया गया। संबंधित दोनों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है।
The post MP News- पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में त्रिस्तरीय सत्यापन.. अनाधिकृत व्यक्ति पकड़ा गया appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.