MP News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर थाना पुलिस ने एक युवती कि शिकायत पर सुसनेर बीआरसी कार्यालय के कर्मचारी पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे लिफ्ट देने के बहाने से सूनसान इलाके में ले जाकर अश्लील हरकतें की और अश्लील बात की. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
थाना प्रभारी गगन बादल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुसनेर निवासी एक युवती ने शिकायत कि थी कि 20 मार्च को वह अपने कार्य से बीआरसी कार्यालय गई थी, उसके बाद वह एसडीएम कार्यालय जाने के लिए बाहर निकली तो वहां कार्यरत राजेश जैन अपना काम छोड़कर बाइक लेकर उसके पीछे आया और अपनी एसडीएम कार्यालय में अच्छी पहुंच का हवाला देकर उसका काम करवाने का आश्वासन दिया.
आरोप के मुताबिक राजेश ने युवती को बाइक पर बैठाकर एसडीएम कार्यालय ले गया. राजेश उसे सीधे रास्ते से ले जाने के बजाय जेल के पीछे वाले सुनसान रास्ते से ले गया और रास्ते में उसके साथ अश्लील हरकत और अश्लील बातें करने लगा. पीड़िता ने इसका विरोध किया और कार्यालय के बाहर बाइक से उतर कर अपने रिश्तेदार को कॉल करके बुलाया. इस दौरान राजेश जैन ने उसे जान से मारने कि धमकी भी दी.
पीड़िता ने इसकी शिकायत सुसनेर थाना, महिला थाना आगर और एसपी कार्यालय आगर में भी की थी. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी राजेश जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. साथ ही इस अपराध कि जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को भी भेजी है.
मामले में राजेश जैन ने पुलिस से बताया कि मेरे ऊपर लगे आरोप असत्य हैं, मुझे भी उस समय एक भृत्य कि ड्यूटी चेंज करवाने एसडीएम कार्यालय जाना था और आरोप लगाने वाली युवती को भी जाना था. उनके अनुरोध पर में उनको भी अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया था. मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है. मेरे ऊपर लगे आरोप निराधार है.