MP News: जबलपुर। जबलपुर में सड़ा हुआ गेहूं राशन दुकानों में बांटने के मामले में तीन जिम्मेदार अधिकारियों को शो कास्ट नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। नीलाम होने की जगह दुकानों में 3200 क्विंटल अनाज पहुंचाया गया। वहीं कलेक्टर ने तत्काल गेहूं वापस करने के लिए निर्देश दिए हैं।
दरअसल, जबलपुर की कुछ राशन दुकानों में 3200 क्विंटल सड़ा हुआ गेहूं बांटा गया था। इधर, लोगों की शिकायत मिलने के बाद तत्काल कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सड़ा हुआ गेहूं दुकानों से हटाने के निर्देश दिए। साथ ही दर्जनभर शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग ने तीन अधिकारियों की एक जांच टीम गठित की थी।
जिसमें यह पाया गया कि जो सड़ा हुआ गेहूं नीलम होना था, उसे नीलाम ना करके राशन दुकानों में लोगों को बांटने के लिए भेज दिया गया।
वहीं मामले में रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारी नागरिक आपूर्ति निगम के डीएम दिलीप किरार वेयरहाउसिंग लिमिटेड के जिला प्रबंधक के साथ निमोद और मंडी के गोदाम प्रभारी रामकिशोर बैग को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।
The post MP News: राशन दुकानों में सड़ा गेहूं बांटने के मामले में 3 अधिकारियों को शोकॉज नोटिस appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.