MP News।शहडोल- कलेक्टर तरुण भटनागर ने आज तहसील कार्यालय बुढार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देशित किया की न्यायालय में राजस्व प्रकरण लंबित न रहे तथा कार्यवाही कर तत्काल पोर्टल पर दर्ज कराए। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय बुढार के रीडर श्री मनोज सिंह द्वारा राजस्व प्रकरण को कंप्यूटर में दर्ज न होने पर नोटिस देने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए की कार्यालय में बैठक, पेयजल व अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु प्रस्ताव बनाकर भिजवाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय के लोक सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान लोक सेवा केंद्र में आए आवेदको से चर्चा की तथा जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड अपडेट के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि निर्धारित दिवस में जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें। साथ ही बेहतर कार्य करने पर सराहना भी की।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, सीईओ जनपद पंचायत बुढार मुद्रिका सिंह, तहसीलदार श्रीमती भावना डेहरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।