MP News/भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले Congress ने अपने अभियान का फोकस केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल पर करना शुरू कर दिया है। संगठन की मजबूती के लिए तमाम बड़े नेताओं ने अपनी रणनीति पर अमल शुरू कर दिया है।
राज्य में Congress संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है, एक तरफ जहां प्रदेशाध्यक्ष की कमान जीतू पटवारी को सौंपी गई है तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार व उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे केा बनाया गया है। वहीं प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह बनाए गए हैं।
यह सभी नेता आगामी नौ जनवरी से 12 जनवरी तक ग्वालियर-चंबल के दौरे पर रहेंगे। ये सभी नेता नौ जनवरी को अपने दौरे की शुरुआत दतिया से करेंगे और उसके बाद भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले के दौरे पर रहकर सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठकें लेंगे, साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।
ज्ञात हो कि अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल अंचल की 34 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 19 और कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं लोकसभा की चारों सीटों पर भाजपा का कब्जा है।
School Holiday- ठंड और कोहरे को देखते हुए 14 जनवरी तक नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल बंद
Ashwini Vaishnaw के कटक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज