MP News: शहडोल – प्रमुख सचिव राजस्व भोपाल की समीक्षा बैठक में साइबर तहसील मे प्राप्त होने वाले आवेदनों में हल्का पटवारी की रिपोर्ट पटवारी आई.डी. से भेजा जाता है, किन्तु हल्का पटवारी बोडरी एकता गुप्ता के व्दारा प्रकरण में 120 दिन में प्रतिवेदन लगाया गया है जब कि प्रतिवेदन लगाने की समय सीमा निर्धारित की गई है।
इसके बाद भी प्रतिवेदन नही लगाये जाने से हल्का पटवारी का आदेशों की अवहेलना किया जाना घोर लापरवाही एवं उदाशीनता की श्रेणी में आता है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह ने श्रीमती एकता गुप्ता पटवारी हल्का बोडरी को उक्त कृत्य के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है तथा निलंबन अवधि में मुख्यालय तहसील सोहागपुर नियत किया जाता है तथा नियामानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।