इंदौर/ मतदान के दिन किसी संस्था फैक्ट्री, कारख़ाने अथवा ऐसे संस्थान जहां बड़े पैमाने पर कर्मचारी कार्यरत हैं, वहां मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश नहीं दिए जाने पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ इलैया राजा टी ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि ऐसे संस्थानों में फ्लाइंग स्क्वॉड के माध्यम से कल रैंडम चेकिंग की जाएगी।
यदि यह पाया गया कि कर्मचारियों को मतदान के लिए अवकाश नहीं दिया गया है, तो ऐसे संस्थानों के मालिकों के विरुद्ध पुलिस में एफ़आईआर भी दर्ज की जाएगी और पीपल्स रिप्रेजेंटेटिव एक्ट तथा अन्य संगत अधिनियमों के तहत क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
IMD Alert- आने वाले दिनों में यहाँ बारिश की संभावना,मौसम विभाग का अलर्ट
The post MP News- मतदान के लिए अवकाश नहीं दिया तो होगी क़ानूनी कार्रवाई appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.