भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। कई जिलों से मानसून की विदाई होने के बाद भी यहां गरज चमक के साथ जोरदार बारिश देखने को मिली है। आज मालवा-निमाड़ क्षेत्र में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। इंदौर-उज्जैन में आज बादल बरस सकते हैं। दरअसल दो सिस्टम की एक्टिविटी की वजह से एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है।रविवार को भोपाल-उज्जैन समेत 12 जिलों में बारिश हुई है। सबसे ज्यादा शाजापुर में 5 इंच बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में इंदौर, देवास, धार, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, उज्जैन में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत बाकी के जिलों में धूप निकल सकती है।प्रदेश के 51 जिलों से मानसून लौट चुका है। मौसम विभाग ने इसकी घोषणा भी कर दी है। इसके बावजूद यहां पर पानी बरस रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह यानी 20 अक्टूबर से प्रदेश में ठंडक बढ़ने का अनुमान है। रात में पारा 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच सकता है। हालांकि, दिन में तापमान 33-34 डिग्री के बीच ही रहेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m