भोपाल। Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. ज्यादातर जिलों में रात के तापमान में गिरावट आई है. आज दिन के समय ठंडी हवाओं के साथ ही रात को ठिठुरन का अहसास हो सकता है. जबकि रात के तापमान और अधिक गिर सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिवाली तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके बाद ठंड अपना असर दिखना शुरू करेगी. हालांकि, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और इससे लगे उड़ीसा के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. जो कि दक्षिण दिशा की ओर झुका हुआ है. इसके चलते प्रदेश के पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हिस्सों के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
बता दें कि बुधवार को अधिकतर शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के करीब और उससे कम दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट के आसार जताए गए हैं. भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ. वहीं रात के न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m