शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकारिणी को लेकर बवाल जारी है। एक-एक कर नेताओं की नाराजगी अब खुलकर सामने आ रही है। इन सबके बीच भोपाल के पूर्व शहर अध्यक्ष मोनू सक्सेना ने सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। कार्यकारिणी की दूसरी लिस्ट में बनाए गए थे प्रदेश सचिव बनाए गए थे।
मोनू सक्सेना ने जीतू पटवारी को पत्र लिखकर कहा कि मैं पार्टी के लिए कार्य करता रहूंगा। मेरी जगह किसी अनुभवी या युवा साथी को पदस्थ कर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का मौका दें। मैं निष्ठा वान कार्यकर्ता हूं और हमेशा रहूंगा।
मोनू सक्सेना ने पत्र में क्या लिखा?
मोनू सक्सेना ने पत्र में लिखा, “मैं प्रदीप मोनू सक्सेना, छात्र राजनीति NSUI, युवा कांग्रेस व भोपाल जिला कांग्रेस पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं और हमेशा रहूंगा। आपके द्वारा मुझे प्रदेश कांग्रेस में सचिव का महत्वपूर्ण पद मुझे दिया गया है। चूंकि, मैं पूरे समय पार्टी की विचार धारा के लिया कार्य करता हूं और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और हम सब के जन नेता राहुल गांधी के संदेश को घर-घर के साथ जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा हूं। आप से अनुरोध है कि मेरे प्रदेश सचिव स्थान पर किसी अन्य अनुभवी य युवा साथी को पदस्थ कर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करें।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m