MPPSC Recruitment 2024 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। आयोग ने राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।
MPPSC Recruitment 2024।उम्मीदवारअधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते है या नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है। उक्त परीक्षा में सफ़ल आवेदकों के लिए 30 जून को आयोजित की जाएगी।
MPPSC Recruitment 2024।कुल पद – राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के तहत 140 पदों को भरा जाएग। इसमें 12 पद सहायक वन संरक्षक और 126 वन क्षेत्रपाल के रखे गए हैं।पिछले साल आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा के तह 2961 उम्मीदवारों का चयन किया गया।इसके परीणाम जनवरी 2024 में जारी किए गए है।
इन शहरों में आयोजित होगी- परीक्षा इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं ग्वालियर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।परीक्षा दो सत्रो में आयोजित होगी।अभ्यर्थी ध्यान दें कि परीक्षा में बिना प्रवेश पत्र के किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया- राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 में चयनित उम्मीदवारों को अब साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके लिए 2 जुलाई को चयनित उम्मीदवारों को आयोग कार्यालय में पहुंचना है। जहां साक्षात्कार शुरू होने से पहले अपने दस्तावेजों की जांच करवाना होगी। 15 पद परियोजना क्षेत्रपाल के रखे गए हैं।