Nag Panchami 2023, kaal sarp dosh: कुंडली में काल सर्प दोष (kaal sarp dosh) होने से जीवन में संकटों का अंबार लग जाता है. इसे दूर करने के लिए नाग पंचमी का दिन सबसे श्रेष्ठ है. नाग पंचमी पर किए उपायों से इस दोष को दूर किया जा सकता है.
सोमवार 21 अगस्त 2023 को सावन के सातवें सोमवार के दिन नाग पंचमी का पर्व है. नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा का महत्व है. इसके साथ ही यह दिन काल सर्प दोष को दूर करने लिए भी काफी अच्छा है. नाग पंचमी के दिन कुछ विशेष ज्योतिष उपायों को करने से कुंडली से काल सर्प दोष (kaal sarp dosh) को दूर किया जा सकता है.
Nag Panchami 2023, kaal sarp dosh/ शिवजी का अभिषेक: कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए नाग पंचमी के दिन शिवजी की पूजा और अभिषेक करें. साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करें. इस उपाय को करने से कालसर्प दोष का प्रभाव कम होता है. साथ ही इस बार नाग पंचमी पर सावन सोमवार पड़ने से आपको पूजा का दोगुना फल भी प्राप्त होगा.
नागराज के 12 नामों का जाप: कालसर्प दोष दूर करने के लिए नाग पंचमी के दिन घर के द्वार पर सर्पाकार बनाकर अभिषेक करें और घी चढ़ाएं. इसके बाद नागराज के 12 नामों का जाप करें जो इस प्रकार हैं- अनंत, वासुकी, शेष, पद्म, कम्बल, कर्कोटक, अश्वतर, धृतराष्ट्र, शङ्खपाल, कालिया, तक्षक और पिङ्गल.
Nag Panchami 2023, kaal sarp dosh/ गोबर से करें पूजा: हिंदू धर्म में गाय के गोबर को पवित्र माना जाता है. नाग पंचमी के दिन गाय के गोबर से घर के मुख्य द्वार पर नाग की आकृति बनाकर पूजा-अर्चना करने से भी कुंडली में काल सर्प दोष दूर होता है.
चांदी का नाग: सुनार से चांदी का नाग बनवाएं और इसे पुजारी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कराएं. इसके बाद इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. नाग पंचमी पर इस उपाय को करने से भी काल सर्प दोष दूर होता है.
गायत्री मंत्र का जाप: हिंदू धर्म में गायत्री मंत्र को महामंत्र कहा गया है. इस प्रभावशाली मंत्र के उच्चारण मात्र से ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. काल सर्प दोष दूर करने के लिए आप नाग पंचमी के दिन नाग देवता और भोलेनाथ की पूजा करें. इसके बाद गायत्री मंत्र का जाप करें.Nag Panchami 2023, kaal sarp dosh
The post Nag Panchami 2023: मिलेगी मुक्ति, कुंडली में कालसर्प दोष है तो नाग पंचमी के दिन करे ये उपाय, appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.