Narendra Modi Oath Ceremony Live/नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोदी ने पीएम आवास पर सभी संभावित मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा की. इससे पहले मोदी आज सुबह राजघाट-सदैव अटल पहुंचे, जहां उन्होंने गांधी और अटल को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वो वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को नमन किया. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है
Narendra Modi Oath Ceremony Live/नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उनके शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए देश-विदेश के नेता, सफाई-कर्मचारी, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूर-कर्मचारियों के अलावा किन्नर समाज के सदस्य भी पहुंचे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंची किन्नरों ने डांस किया।
Narendra Modi Oath Ceremony Live/इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। आज से पहले हमें कभी भी ऐसा मौका नहीं मिला था। हम पीएम को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। किन्नर समाज की एक सदस्य ने बताया कि यह हमारे समाज के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में हमें बुलाया गया है।
Narendra Modi Oath Ceremony Live/हम सब पीएम मोदी को बधाई और आशीर्वाद देते हैं। वह हमेशा खुशहाल रहें, ऐसी हमारी कामना है। तीसरी बार वह सत्ता में आए हैं और चौथी बार भी आएंगे। एक दूसरी सदस्य ने बताया कि पीएम ने पहली बार किन्नर समाज को बुलाया, हमें बहुत अच्छा लगा। सोनम किन्नर ने पीएम मोदी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है। हमें बहुत खुशी है, थोड़ी सी कम सीटें आई है, उसके लिए दुख है। विपक्षी आज अपने घर में बैठकर छाती पीट रहे हैं, उनका सपना पूरा नहीं हुआ। हमारी कोई मांग नहीं है, देश में जो कभी नहीं हुआ, वह इस बार के कार्यकाल में होगा।
लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर भाजपा ने तीसरी बार जीत दर्ज करके कांग्रेस को करारी शिकस्त दी। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी रविवार की शाम 7.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उनके साथ अन्य सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बार उत्तराखंड से मोदी मंत्रिमंडल में अल्मोड़ा सीट से चौथी बार चुनाव जीतने वाले अजय टम्टा को भी जगह दी जा रही है। उन्हें किस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी, यह बाद में पता चलेगा। अल्मोड़ा से चौथी बार जीत दर्ज करने वाले अजय टम्टा को भी कैबिनेट में जगह मिली है।
अजय टम्टा ने कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा को चुनाव हराकर जीत दर्ज की है। कैबिनेट में जगह मिलने के बाद अजय टम्टा ने कहा कि सर्वप्रथम तो अपने संसदीय क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सांसद के रूप में जिम्मेदारी दी है। आने वाले समय में जो भी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मिलेगी, उस जिम्मेदारी को मैं पूरी मेहनत से निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल से सरकार जो काम कर रही है, उस काम को पहले से ज्यादा लगन और मेहनत से करने की जरूरत है। इसमें मुझसे जो भी योगदान हो पाएगा, मैं दिन-रात मेहनत करके करूंगा। बता दें कि अजय टम्टा ने 23 साल की उम्र में राजनीति की शुरुआत की थी।
उन्होंने नौ बार चुनाव लड़ा और छह बार जीत दर्ज की। अजय टम्टा अल्मोड़ा सीट से हैट्रिक लगाने वाले और चौथी बार चुनाव जीतने वाले नेता हैं। 2014 में भी उन्हें मोदी कैबिनेट में कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी।