NCERT Recruitment: नेशनल काउन्सिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। वहीं आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों की फीस माफ होगी। रिक्त पदों की संख्या कुल 123 है। जिसमें से 33 पद प्रोफेसर, 58 पद असोशीएट प्रोफेसर, 31 पद असिस्टेंट प्रोफेसर और 1 पद लाइब्रेरियन के लिए खाली हैं।
NCERT Recruitment:विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। प्रोसेफर और असोशीएट प्रोफेसर के लिए संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% अंक प्राप्त करने वाले और यूजीसी उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आवेदन कर सकते हैं।
NCERT Recruitment:लाइब्रेरियन पद के लिए लाइब्रेरी साइंस, इनफॉर्मेशन साइंस या डॉक्यूमेंट साइंस में पीजी की डिग्री 55% अंकों के साथ होती है। यूजीसी नेट परीक्षा भी पास होनी चाहिए। अतिरिक्त जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटोफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
NCERT Recruitment: प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के बाद लेवल 14 के तहत 1,44,200 रुपये वेतन प्रतिमाह मिलेगा। असोशीएट प्रोफेसर को लेवल 13ए के तहत 1,31,400 रुपये हर महीने मिलेगा। असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन को लेवल 10 के तहत 57,700 रूपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।