Neelkanth Tekam Biography, CG Assembly Election: केशकाल। आईएएस नीलकंठ टेकाम आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। यहां आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में टेकाम ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद थी।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भाजपा का गमछा पहनाकर टेकाम का पार्टी में स्वागत किया। बता दें कि टेकाम ने 24 मई को वीआरएस के लिए आवेदन किया था। इसके बाद से उनके भाजपा प्रवेश की चर्चा चल रही थी।श्री टेकाम की कोंडागाँव या केशकाल विधानसभा से चुनाव लड़ने की चर्चा है ।
Neelkanth Tekam Biography/छात्र जीवन से बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रहे नीलकंठ टेकाम का जन्म कांकेर के अंतागढ़ ब्लाक में हुआ। जहां उनके अध्ययन के बाद आगे की पढ़ाई के लिए कांकेर जिला मुख्यालय में आये जहां कालेज की पढ़ाई के साथ ही छात्र राजनीति में सक्रिय हो गये और कॉलेज के हॉस्टल में रहकर ही लोकतंत्र की नर्सरी कहे जाने वाली छात्र संघ चुनाव में हिस्सा लेकर अपने कालेज का प्रतिनिधित्व करने लगे और 1987-88 कांकेर महाविद्याल के छात्र संघ अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
यहीं से ही समाज सेवा को लेकर उनकी विशाल यात्रा हुई। वहीं 1989 में समाज शास्त्र स्नातकोत्तर के बाद केवल मात्र 7 दिनों के लिए 1991 में शिक्षक के रूप में चयनित हुए और वहीं कुछ ही दिनों के बाद अविभाजित मध्यप्रदेश में खंडवा महिला कॉलेज में प्रोफेसरी और कुछ ही सालों के बाद 1994 में मध्यप्रदेश पीएससी में टॉप सूची में शामिल हुआ और बतौर डिप्टी कलेक्टर चयनित होकर बस्तर का नाम गौरवान्वित किया। मध्यप्रदेश के धार जिले में एसडीएम रहकर उन्होंने अनुकरणीय कार्य किया।
उसके उपरांत छत्तीसगढ़ राज्य विभाजन के बाद मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ केडर ऐलाट होने पर रायपुर पहुंचे और उनकी तैनाती जगदलपुर एसडीएम के तौर पर हुई इसके साथ ही 2008 में उन्हें आईएस अवार्ड मिला और वे बस्तर के कोण्डागांव जिले में कलेक्टर बनाए गये।
जब कोण्डागांव के कलेक्टर थे तब उनके काम को नीति आयोग ने सराहा था और देश में पहले स्थान पर थे। बतौर कलेक्टर आज भी उनके काम को याद किया जाता है। छत्तीसगढ़ के मंत्रालय में कई पदों में अपनी सेवाएं देने के बाद अब समाज में और बेहतर करने के सपने सजाए प्रोफेसरी से कलेक्ट्री करने वाले नीलकंठ टेकाम केशकाल में भाजपा में शामिल हुए।Neelkanth Tekam Biography
The post Neelkanth Tekam Biography- जानिए कौन है नीलकंठ टेकाम, इस सीट से लड़ सकते है विधानसभा चुनाव appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.