Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Neeraj Chopra का दमदार कमबैक, पेरिस ओलंपिक से भी दूर फेंक दिया भाला, कितने मीटर रही दूरी?

Neeraj Chopra: भारत की शान कहे जाने वाले नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने आखिरी अटेम्प्ट में 89.49 मीटर का भाला फेंका और दूसरे नंबर पर रहे. इसके साथ ही उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल किया है. 23 अगस्त की रात नीरज ने स्विट्जरलैंड में लुसाने डायमंड लीग 2024 में सीजन का बेस्ट थ्रो फेंका है. उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 89.49 मीटर दूर भाला फेंक दिया. हालांकि वो 90 मीटर के ऊपर का थ्रो नहीं कर सके. इस थ्रो के दम पर नीरज  ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नीरज ने इस थ्रो के जरिए हाल में पेरिस ओलंपिक में फेंके अपने 89.45 मीटर के थ्रो को पीछे छोड़ दिया.

लुसाने डायमंड लीग 2024 में जलवा दिखाने उतरे नीजर पहले चार थ्रो में नीरज 85 मीटर तक भी नहीं पहुंच सके थे,  उनका पहला थ्रो 82.10 मीटर, दूसरा 83.21 मीटर, तीसरा 83.31 मीटर, चौथा 82.34 मीटर का रहा था, फिर 5वें थ्रो में नीरज ने 85.58 मीटर दूर भाला फेंका और आखिरी थ्रो में कमाल करते करते हुए 89.49 मीटर पहुंचा दिया. यह उनका इस सीजन बेस्ट थ्रो भी है.

फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

नीरज ने डायमंड लीग मीटिंग सीरीज टेबल में टॉप छह में रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. पहले नंबर पर ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स रहे, जिन्होंने आखिरी थ्रो 90.61 मीटर का किया. ये वही एंडरसन हैं, जो हाल में पेरिस ओलंपिक में 88.54 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे, उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला था. तीसरे नंबर पर जर्मनी के जूलियन वेबर रहे, जिन्होंने 87.08 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया.

कहां होगा फाइनल?

बता दें कि डायमंड लीग के तहत एक लेग मुकाबला गुरुवार (22 अगस्त) को लुसाने में हो गया है. अब दूसरा लेग मुकाबला 5 सितंबर को ज्यूरिख में होगा. फाइनल के लिए नीरज को इन दोनों में से कम से कम कोई एक मैच खेलना जरूरी था. दोनों लेग मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-6 में रहने वाले जैवलिन थ्रोअर्स को ही डायमंड लीग के फाइनल में जगह मिलेगी. इस तरह नीरज बेल्जियम के ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग फाइनल में भाला फेंकते नजर आएंगे.

https://lalluram.com/lausanne-diamond-league-2024-neeraj-chopra-finishes-second-position-with-89-49m-best-throw/