रायपुर. प्रदेश के डेढ़ लाख छात्र रविवार को नेट (NEET Exam 2023) की परीक्षा देंगे. इसके लिए प्रदेश के 13 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा के बाद प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे. रायपुर के लगभग 15 हजार छात्र समेत प्रदेशभर के करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स नीट का पेपर (NEET Exam 2023) देंगे.
जानकारी के मुताबिक दोपहर साढ़े 12 बजे ही छात्रों को प्रवेश देना शुरू हो जाएगा. दोपहर 1:30 बजे के बाद एंट्री बंद हो जाएगी. परीक्षा हॉल में पहुंचने का समय 1 बजे तक है. 1:30 छात्रों को परीक्षा से संबंधित नियम बताए जाएंगे. 1:45 बजे प्रवेश पत्रों की जांच की जाएगी और बुकलेट दी जाएगी. बुकलेट में डिटेल्स भरनी होगी. इसके बाद ठीक 2:00 बजे ऐग्जाम शुरू हो जाएगा.
परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले जान लें ये नियम
The post NEET Exam 2023 : प्रदेशभर में डेढ़ लाख स्टूडेंट्स आज देंगे नीट की परीक्षा, दोपहर 2 बजे शुरू होगा एग्जाम appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.