NEET RESULT 2022: रायपुर। नीट के नतीजे आज घोषित होंगे। नेशनल टेस्ट एजेंसी ने नीट यूजी याने एमबीबीएस में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 7 सितंबर को घोषित करने का ऐलान किया था।
17 जुलाई को हुई नीट परीक्षा में छत्तीसगढ़ से करीब 60 हजार अभ्यर्थी शरीक हुए थे। इन सभी छात्रों को आज रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की 1570 सीटें हैं। इनमें नौ सरकारी और तीन प्रायवेट कॉलेज हैं। इस बार कोरबा और महासमुंद में भी सरकारी कॉलेज को एनटीए से परमिशन मिल चुका है। जाहिर है, सरकारी कॉलेजो में 82 फीसदी स्टेट कोटा, 15 फीसदी ऑल इंडिया और 3 फीसदी सेंट्रल पूल का कोटा होता है। वहीं, प्राइवेट तीन कॉलेजों में 42.5-42.5 प्रतिशत सीटें स्टेट और मेंजमेंट सीट होंगी तथा 15 प्रतिशत एनआरआई कोटे के लिए निर्धारित है।