Nursing Scam-भोपाल/मध्यप्रदेश में कथित नर्सिंग घोटाले पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ आज यहां टी टी नगर थाने पहुंचे और इस मामले को लेकर पुलिस को एक आवेदन दिया।
Nursing Scam/श्री पटवारी और श्री सिंघार ने नर्सिंग घोटाले को लेकर आरोप लगाया है कि विगत कई वर्षों से प्रदेश में नर्सिंग घोटाला चल रहा है, जिसमें तत्कालीन शिक्षा चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग पूरी तरह से संलिप्त हैं।
कांग्रेस नेताओं ने श्री सारंग के विरूद्व एफआईआर दर्ज करने टी टी नगर थाने में आवेदन दिया। पुलिस द्वारा आवेदन लेकर जांच करने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।Nursing Scam
नर्सिंग घोटाला प्रमाणित है, उसे किस मंत्री द्वारा नियम बदल बदल कर किया वो भी प्रमाणित है! बावजूद मोहन सरकार अपने मंत्री पर कार्यवाही के बजाए उन्हें बचाने में लगी है!
कांग्रेस पार्टी लाखों छात्रों के न्याय की इस लड़ाई को लड़ने हेतु प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/nzLwNOM8y2
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 16, 2024