Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
October Festival List : नोट कर लीजिए अक्टूबर के महीने में पड़ेंगे ये बड़े प्रमुख तीज-त्यौहार

October Festival List। त्यौहार का हिंदू पुराणों में अपना अलग अलग महत्व बतलाया गया हैं। दरअसल हिंदू ग्रंथों में हर महीने के साथ प्रत्येक फेस्टिवल का वर्णन किया गया हैं और त्यौहार हमारी हिंदू भारतीय सांस्कृतिक और सभ्यता का महत्वपूर्ण प्रतीक माना गया हैं।

हिंदू धार्मिक मान्यता के आधार पर हर एक त्यौहार अर्थात फेस्टिवल बड़े ही जोर शोर के साथ सेलिब्रेट किया जाता हैं।

फेस्टिवल हमारे संप्रदायता और इतिहास के महत्व को आगे बढ़ता है। फिर चाहे वह ऋतु का बदलाव हो, व्रत, तीज त्यौहार पूजा या फिर शादी ब्याह हो, तीज त्यौहार की धूम हमें धार्मिक और सामाजिक कीमतों की याद आ ही जाती हैं।October Festival List

जीवित्पुत्रिका फास्ट

दरअसल इस व्रत को 6 अक्टूबर को रखा जाएगा। ‘जीवित्पुत्रिका उपवास’ बेहद खास उपवास है, जो जितिया के नाम से भी काफी ज्यादा मशहूर माना जाता है। इस उपवास का संबंध मां से है, जो अपने संतान की दीर्घायु और सेहत की विनती के लिए इसे रखती हैं।

इंदिरा एकादशी

आपको बता दें कि 10 अक्टूबर को सबसे बड़ा व्रत रखा जाएगा जिसे ‘इंदिरा एकादशी’ कहा जाता हैं। जो पितृपक्ष में आती है। यह पर्व पितरों के प्रति आस्था और सच्चे हृदय और समर्पण के लिए मनाया जाता है।October Festival List

महालय श्राद्ध

14 अक्टूबर को ‘महालय पितृपक्ष’ का गठन पितृ पक्ष में ही किया जाएगा। इस दिन उन सभी पितरों की दिनांक का स्मरण किया जाता है, जिनकी मौत की तारीख मालूम न हो।

शारदीय नवरात्रि

15 अक्टूबर से सबसे बड़े पर्व अर्थात ‘शारदीय नवरात्रि’ का आगाज होगा, जो 23 अक्टूबर तक विधिवत चलेगा। इस समय अंतराल में देवी नवदुर्गा की विशेष पूजा और अर्चना की जाती है। जिससे माता हमारे सभी कष्ट हर लेती हैं।October Festival List

दुर्गा अष्टमी

22 अक्टूबर को ‘दुर्गा अष्टमी’ बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाएगी, जो नवरात्रि के अष्टम दिन पर पूजा की जाती है।

महानवमी

23 अक्टूबर को नव दिवसीय नवरात्रे के तौर पर ‘महानवमी’ मनाई जाएगी, जिस दिन मां दुर्गा की महत्वपूर्ण पूजा उपासना समेत ही देवी नव दुर्गा की तिथि का समापन कर दिया जाएगा।

दशहरा

आगे बात करते हैं 24 अक्टूबर की तो इस दिन ‘दशहरा’ के रूप में जोरदार मनोरंजात्मक जश्न मनाया जाएगा, जो असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक माना गया हैं।

पापांकुशा

इस दिन 25 अक्टूबर को ‘पापांकुशा’ एकादशी’ सेलिब्रेट की जाएगी, जिससे जातक के तमाम पापों के सर्वनाश हेतु काफी ज्यादा शुभ फलदायी माना गया हैं।

शरद पूर्णिमा

इस महीने का सबसे लोकप्रिय और अंतिम पर्व 28 अक्टूबर को पूर्णिमा अर्थात ‘शरद पूर्णिमा’ के तौर पर मनाया जाएगा। इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की विधि विधान के साथ सच्चे हृदय से विशेष पूजा आराधना की जाती है और साफ तौर पर मां लक्ष्मी को खीर का भोग भी लगाया जाता हैं, इससे माता लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न होती हैं, एवं जातक पर धन की बारिश के देती हैं।

The post October Festival List : नोट कर लीजिए अक्टूबर के महीने में पड़ेंगे ये बड़े प्रमुख तीज-त्यौहार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/october-festival-list-note-down-these-major-festivals-that-will-fall-in-the-month-of-october/