डेस्क I सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक स्कूली छात्र तमिलनाडु की सरकारी बस से सड़क पर गिरता हुआ देखा जा सकता है. इस बस में पहले से ही बहुत अधिक लोग सवार थे और यह स्कूली छात्र फुटरेस्ट पर किसी तरह लटका हुआ था. बस भी अपनी गति से चल रही थी और तभी अचानक यह स्टूडेंट नियंत्रण खो देता है और वह सड़क पर जा गिरता है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तमाम तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ ने इसमें सरकारी बसों की कमी को कारण बताया तो कुछ सिस्टम को दोष दे रहे हैं. वहीं कुछ ने स्कूल बस और स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं.
दरअसल, मदुरै के चेंगलपट्टू में बीते मंगलवार को सरकारी बस के फुटबोर्ड यानी पैर रखने वाली जगह से गिर गया. इसका वीडियो सामने आया है. इस घटना में स्कूली छात्र सौभाग्य से बच गया है. इस घटना के एक दिन पहले ही एक स्कूली छात्र की बस से गिरने के बाद मौत हो गई थी. यह बस सेयूर से अचरपक्कम जा रही थी. इस बस में इतनी भीड़ थी कि बस को पकड़े हुए छात्र का हाथ छूट गया और वह नीचे गिर गया. एक यात्री छात्रों को इस तरह से बस जाते हुए देखकर चौंक गया. वह इसकी फोन पर रिकॉर्डिंग कर रहा था. संयोग से उसने छात्र के गिरने की रिकॉर्डिंग कर ली और सौभाग्य से वह बच गया और उसके हाथ में ही चोट आई. देखिए वीडियो…
Nothings changed except politicians’ bureaucrats’ wealth pic.twitter.com/tm1sOoKrQs
— Indians Amplifying Suffering(IAS) (@ravithinkz) August 30, 2022