OnePlus 4 अप्रैल 2023 को भारत में वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE 3 Lite 5G) लॉन्च करेगा. स्मार्टफोन को टीडीआरए, एनबीटीसी और सिंगापुर की आईएमडीए सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर लिस्ट किया गया था. वनप्लस स्मार्टफोन के साथ वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 भी लॉन्च करेगी. ऑफिशियल लॉन्च से पहले एक रिपोर्ट ने आगामी नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी स्मार्टफोन की भारतीय कीमत का खुलासा किया है. आइए जानते हैं स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर और कीमत के बारे में.
लीक हुए डिटेल्स के अनुसार, फोन में Android 13 आधारित OxygenOS 13 आउट ऑफ द बॉक्स देखने को मिल सकता है. इसमें 1,800 x 2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले बताया गया है. फोन के Snapdragon 695 5G SoC के साथ आने की बात कही गई है जिसके साथ में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की पेअरिंग देखने को मिल सकती है. मेमरी एक्सटेंशन के लिए इसमें आपको माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी मिल सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है. साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर भी सपोर्ट में होगा. सेल्फी के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है जिसका अपर्चर f/2.5 बताया गया है. OnePlus Nord CE 3 Lite में 5000mAh की बड़ी बैटरी होगी जिसके साथ में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए जा सकते हैं.
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Price
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी 27,999 रुपये की अधिकतम खुदरा कीमत (MRP) के साथ आएगा. यह कीमत केवल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह चारकोल ग्रे और पेस्टल लाइम कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत यूरोपीय बाजारों में EUR 329 (लगभग 29,000 रुपये) होगी.
The post OnePlus Nord CE 3 Lite 5G : 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ सभी स्पेक्स लॉन्च से पहले लीक ! appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.