Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Palak Kadhi Recipe- बेसन और पालक से बनने वाली ये रेसिपी,बड़े ही नहीं बच्चे भी कर देगें चट

Palak Kadhi Recipe/सर्दियों के मौसम में आने वाले पालक में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद हैं, लेकिन पालक की सब्जी कई बार बच्चों और बड़ों को पसंद नहीं आती है। अगर आप पालक की सब्जी को नए स्टाइल में ट्राई करना चाहते हैं ताकि बच्चें और बड़े इसे मन से खाएं।

ऐसे में आप बेसन और पालक की मदद से पालक कढ़ी बना सकते हैं। ये रही कढ़ी बनाने की विधि….Palak Kadhi Recipe

पालक कढ़ी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री/Palak Kadhi Recipe

पालक – एक गड्डी

बेसन – 100 ग्राम

दही – फेटा हुआ

तेल – 1 चम्मच

हींग – 1-2 चुटकी

जीरा – 1/4 छोटी चम्मच

हल्दी पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच

हरी मिर्च – 3-4

लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच

नमक – 3/4 छोटी चम्मच

धनिया पत्ती – 1 चम्मच

पालक कढ़ी बनाने का आसान तरीका/Palak Kadhi Recipe

पालक के पत्तों से डंठल अलग कर साफ पानी से अच्छी तरह धोकर खराब पत्तों को तोड़कर अलग कर लें।

अब पत्तों को प्लेट में रखकर झुकाकर रखें, ताकि एक्स्ट्रा पानी बाहर निकल जाए।

पालक के पत्तों को चॉपिंग बोर्ड पर रखकर चाकू की मदद से बारीक काटकर एक कटोरे में रख लें।

दही को फेंटने के बाद इसमें बेसन का घोल डालकर अच्छे से मिक्स करते हुए कढ़ी का घोल बनाएं।

एक पैन में तेल गर्म कर हींग और जीरा डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें। कलर ब्राउन होने के बाद इसमें हल्दी पाउडर और हरी मिर्च डालकर भूनें।

मसाले को चलाते हुए और फिर इसमें पालक डालकर अच्छे से मिलाएं। चलाने के बाद छोटी कटोरी की मदद से पानी डालकर ढक कर पकाएं।Palak Kadhi Recipe

The post Palak Kadhi Recipe- बेसन और पालक से बनने वाली ये रेसिपी,बड़े ही नहीं बच्चे भी कर देगें चट appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/palak-kadhi-recipe-this-recipe-made-from-gram-flour-and-spinach-will-be-enjoyed-not-only-by-adults-but-also-by-children/