Pension Kalyan Niyam,OP Choudhary/रायगढ़, 1 मार्च 2024/ वित्तमंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) के निर्देश पर संचालक कोष लेखा एव पेंशन श्री महादेव कावरे ने पेन्शनर को इलाज हेतु वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 हेतु दवाओं के लिये 6 लाख 80 हजार 496 रूपए की स्वीकृति दी है।
Pension Kalyan Niyam/नियम के तहत सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने पर खर्च का दस हजार रुपये और निर्धारित गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, हार्ट, न्यूरो, किडनी प्रत्यारोपण, जटिल नेत्र शल्य क्रिया हेतु राज्य के बाहर के मान्यता प्राप्त अस्पताल और राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय और मान्यता प्राप्त तीन अस्पताल में इलाज हेतु तीस हजार रुपये की स्वीकृति दी जाती है।
Pension Kalyan Niyam/पेन्शनर कल्याण निधि नियम 1997 के तहत वर्ष 2022-23 हेतु 49 पेन्शनर को 4 लाख 62 हजार रुपये और वर्ष 2023-24 हेतु 25 पेन्शनर को 2 लाख 18 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। वित्तमंत्री OP Choudhary के निर्देश पर इनके अलावा अन्य लंबित प्रकरणों की भी लगातार समीक्षा की जा रही है।