Petrol-Diesel Price Hike हाल ही में कर्नाटक सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद अब गोवा सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा किया है। सरकार ने पेट्रोल के दामों में एक रुपए की बढ़ोतरी की है। वहीं डीजल के दामों में भी 36 पैसे का इजाफा किया है। गोवा में ये नया रेट शनिवार से लागू होगा।
Petrol-Diesel Price Hike राज्य सरकार में वित्त सचिव प्रणव जी भट ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि पेट्रोल और डीजल शनिवार से क्रमश: एक रुपये और 36 पैसे महंगा मिलेगा। वित्त सचिव प्रणव जी भट ने कहा कि वैट बढ़ोतरी के कारण पेट्रोल 95.40 रुपये लीटर व डीजल 87.90 रुपये लीटर मिलेगा।
आपको बता दें कि गोवा में पेट्रोल की मौजूदा कीमत 95.40 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 87.90 रुपये प्रति लीटर है। सरकार के इस फैसले के बाद अब शनिवार से पेट्रोल 96.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.26 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा।
Petrol-Diesel Price Hike/बता दें कि इससे पहले कर्नाटक सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बिक्री कर बढ़ाने के फैसला लिया था। जिसके चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो गया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल पर कर्नाटक एल्स टैक्स (KST) 25.92 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत और डीजल पर 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया गया है।